बाबोसा की कृपा से सब काम हो रहा है ।
करता है चूरूवाला -2 मेरा नाम हो रहा है ॥
तूफान हो या आंधी , मेरी नाव चल रही है
पतवार थामी तूने , ये आगे बढ़ रही है
बाबोसा ये करिश्मा , सरेआम हो रहा है
करता है चूरूवाला मेरा नाम हो रहा है ॥
बाबोसा तेरी कृपा से ….
मेरे बाबोसा की मुझपे , रहती सदा नजर है
जब साथ है बाबोसा , चिंता ना ही फिकर है
मेरे दुखो का ये किस्सा , तमाम हो रहा है
करता है चूरूवाला मेरा नाम हो रहा है ॥
बाबोसा तेरी कृपा से ….
बाबोसा की कृपा है ,बाईसा का है साया
मेरी है खुशनसीबी , दोनों को मैने पाया
हर घर में अब “दिलबर ” इनका धाम हो रहा है
करता है चूरूवाला मेरा नाम हो रहा है ॥
बाबोसा तेरी कृपा से ….

Songs Credit
Title : Sab Kaam Ho Raha Hai
Singer : Suraj Mehta
Music : Harsh Vyas
Lyricist : Dilip Singh Sisodiya Dilbar