मंदिर में सजके वो बैठे बाबोसा
बड़ा ब्यूटीफुल लागे ये बोले बाईसा
माँ छगनी के नंदन प्यारे बाबोसा
बड़ा ब्यूटीफुल लागे ये बोले बाईसा – 2
शीश मुकुट , तेरे कानो में कुण्डल
गल मोतियन की माल
तन केशरिया बागा है जिसमे ,हीरे जड़े है लाल -2
मुख पे बरसता , जिनके नूर-2
दिव्य तेज ललाट पे , है भरपूर
लीले घोड़े चढकर बैठे बाबोसा -2
बड़ा ब्यूटीफुल लागे ये बोले बाईसा – 2
शीश मुकुट , तेरे कानो में कुण्डल
गल मोतियन की माल
तन केशरिया बागा है जिसमे ,हीरे जड़े है लाल -2
मुख पे बरसता , जिनके नूर-2
दिव्य तेज ललाट पे , है भरपूर
लीले घोड़े चढकर बैठे बाबोसा -2
बड़ा ब्यूटीफुल लागे ये बोले बाईसा – 2
नजर कही लग ना , क्या गजब किया श्रृंगार
लेके बलैया तेरी बाबा , लेउँ नजर उतार
जिसे देख चाँद भी , शरमा जाये
तुझे देखने को ,जी ललचाये
इन नयनो में अब तू ही बैठा सांवरा
इस धरती पर न दूजा ,कोई तुम जैसा
बड़ा ब्यूटीफुल लागे ये बोले बाईसा –
दीवाने हम तो बाबोसा तेरे , किया तेरा दीदार
इन नयनों में आके समाजा , ओ मेरे सरकार
दिलबर तू मेरा , दिलदार है
हम पाने आये , तेरा प्यार है
भक्त ये तुमको निहारे प्यारे बाबोसा
बड़ा ब्यूटीफुल लागे ये बोले बाईसा – 2

Songs Credit
Title : Beautiful Lage Pyare Babosa
Singer : Dilip Singh Sisodiya Dilbar
Music : Harsh Vyas
Lyricist : Dilip Singh Sisodiya Dilbar
Video Editor : Tulsi Jaipal
Poster : Tulsi Jaipal
Bhajan No. : 745
Presents : Babosa Parivar Churu Dham