तुमसे रोशन है ये जिन्दगी
बाबोसा मेरी , हो बाबोसा मेरी
छुटे न कभी ये बन्दगी
बाबोसा तेरी , हा बाबोसा तेरी
हो तुमसे रोशन
मेने ये कभी , सोचा ही नही ,
सपने अपने होंगे !
अँखियों से ये , कभी ओझल ,
बाबोसा होने न दोगे
हो…तुमको पाया तो ,
ऐसा लगता है
कोई भी डर न मुझको लगता है
तुमसे रोशन है ये जिन्दगी
बाबोसा मेरी , हो बाबोसा मेरी
जिंदगी में तुमने बाबोसा मेरी,
खुशियो के फूल खिलाये
राहो में मेरी , बिखरे हुए ,
गम के कांटे हटाये
तुमसे रोशन है ये जिन्दगी
बाबोसा मेरी , हो बाबोसा मेरी
स्वार्थ भरी इस दुनिया से
बाबोसा तुमने ही बचाके रखा है
हो तुमसे रोशन …
श्री बाबोसा से,
बाईसा ने हमको है मिलवाया,
जन्मोजन्म का ये रिस्ता,
पलभर में बनवाया
तुमसे रोशन है ये जिन्दगी
बाबोसा मेरी , हो बाबोसा मेरी
दिलबर कहे बाबोसा तुम्हे
अपने दिल मे बसाके रखा है
तुमसे रोशन है ये जिन्दगी
तुमसे रोशन है ये जिन्दगी
बाबोसा मेरी , हो बाबोसा मेरी

Songs Credit
Title : Tujhase Roshan
Singer : Harsh Vyas
Music : Harsh Vyas
Lyricist : Dilip Singh Sisodiya Dilbar