साईं है सबका मालिक एक लिरिक्स | Sai Hai Sabka Malik Ek Song Lyrics

Sai-Hai-Sabka-Malik-Ek-Song-Lyrics

साईं है सबका मालिक एक लिरिक्स | Sai Hai Sabka Malik Ek Song Lyrics

Spread the love

साईं तुम्हारे रूप में हमने,
देखे देव अनेक
साईं है सबका मालिक,
सबका मालिक एक

राम और श्याम शिव ब्रह्मा विष्णु,
सब में बाबा को देख
साईं है सबका मालिक,
सबका मालिक एक

शिर्डी नगर में झोली लेकर,
आया था एक संत फ़क़ीर
नाम था जिसका साईं बाबा,
सबकी बनाते तकदीर
सबको अपने गले लगाकर,
देते बाबा सिख
साईं है सबका मालिक,
सबका मालिक एक

पानी से जो दीप जलाते,
पत्थरों पे फूल खिलाते
नीम को मीठा साईं बनाते,
श्रद्धा और सबुरी सिखलाते
साईं है अपना भाग्य विधाता,
बदले किस्मत की रेख
साईं है सबका मालिक,
सबका मालिक एक

दिब्य तेजस्वी आँखों वाला,
सबसे बड़ा है शिर्डी वाला
दुःख वो उसके पल में हरते,
जो फेरे साईं नाम माला
करुणा के सागर साईं हमारे,
दिल के कितने नेक
साईं है सबका मालिक,
सबका मालिक एक

Songs Credit

❖ Song : Sai Hai Sabka Malik Ek
❖ Album : Sai Bhajan
❖ Singer : Harsh Vyas
❖ Music : Harsh Vyas
❖ Lyricist : Hitesh Choudhary


Spread the love
गा ज़िन्दगी गा
Back To Top