प्रभु हमपे नजर यूँ ही रखना लिरिक्स | Prabhu Humpe Nazar Yuhi Rakhna Lyrics

Prabhu-Humpe--Yu-Hi-Nazar-Rakhna-Song-Lyrics

प्रभु हमपे नजर यूँ ही रखना लिरिक्स | Prabhu Humpe Nazar Yuhi Rakhna Lyrics

Spread the love

प्रभु हमपे नजर यूँ ही रखना, तेरे चरणों में हम दीप जलाए
नन्हे हाथों में श्रद्धा सुमन ले, तेरे कदमो में हम फूल चढ़ाए

हम है मासूम कलियाँ तू माली, पुष्प जीवन हमारा खिला दे
दुर्गुणों से न विष का असर हो, ज्ञान अमृत हमें तू पिला दे
चरणों में हमको थोड़ी जगह दे, तेरी कृपा जरा हम भी पाएं
प्रभु हमपे नजर यूँ ही रखना, तेरे चरणों में हम दीप जलाए
नन्हे हाथों में श्रद्धा सुमन ले, तेरे कदमो में हम फूल चढ़ाए

राग, द्वेष, कपट, क्रोध, छल का, हमारे मन पे कभी न असर हो
सद्गुणों से हो घर मन का रोशन, हो दया अच्छा जीवन बसर हो
तारणहारे तू ले थाम ऊंगली, हम न भटके जो तू राह दिखाए
प्रभु हमपे नजर यूँ ही रखना, तेरे चरणों में हम दीप जलाए
नन्हे हाथों में श्रद्धा सुमन ले, तेरे कदमो में हम फूल चढ़ाए

ये जीवन तो एक सफ़र है, प्रभु तू ही तो हमसफ़र है
साथ तेरा हमें जब मिला है, कल की हमको न कोई फिकर है
कर दिया सब तुझे हमने अर्पण, भक्ति गुंजन में हम खो जाए
प्रभु हमपे नजर यूँ ही रखना, तेरे चरणों में हम दीप जलाए
नन्हे हाथों में श्रद्धा सुमन ले, तेरे कदमो में हम फूल चढ़ाए

Songs Credits

𝅘𝅥𝅮 Song : Prabhu Humpe Nazar Yuhi Rakhna
𝅘𝅥𝅮 Singer : Shalu Yashwant Singh
𝅘𝅥𝅮 Music : Raju Bharti
𝅘𝅥𝅮 Lyricist : Hitesh Choudhary
𝅘𝅥𝅮 Starring : Shalu Yashwant Singh
𝅘𝅥𝅮 Director : Rakesh Sharma Manmoji
𝅘𝅥𝅮 Label : Tulsi Jaipal
𝅘𝅥𝅮 Producer : Tulsi Jaipal


Spread the love
गा ज़िन्दगी गा
Back To Top