मुझे खुशियाँ मिली सोंग लिरिक्स | Mujhe Khushiya Mili Song Lyrics

Mujhe-Khushiya-Mili-Song-Lyrics

मुझे खुशियाँ मिली सोंग लिरिक्स | Mujhe Khushiya Mili Song Lyrics

Spread the love

मुझे खुशियाँ मिली , मिट गये सारे गम
मेरे बाबोसा है ये , तेरा रहमो करम
मुझे खुशियाँ मिली …
।।।
तेरे दरबार का ये चमत्कार है
सुख आनन्द में मेरा ये परिवार है
तेरी कृपा से सुधरा ये मेरा जनम
मेरे बाबोसा है ये , तेरा रहमो करम
मुझे खुशियाँ मिली …
।।।
जबसे तुमने सुनी , मेरी ये दास्ता
खुल गया मेरी मंजिल का बंद रास्ता
करू दिल से तेरा शुक्रिया हरदम
मेरे बाबोसा है ये , तेरा रहमो करम
मुझे खुशियाँ मिली …
।।।
तेरी सेवा मे तन मन ये कुर्वान है
मेरे जीवन का बस यही अरमान है
तुझसे जीवन शुरू , है ये तुझपे खतम
मेरे बाबोसा है ये , तेरा रहमो करम
मुझे खुशियाँ मिली …
।।।
तूने मुझपे किया जो ये एहसान है
ये पिछले जन्म की कोई पहचान है
” दिलबर ” साथ रहूँ तेरे जन्मो जनम
मेरे बाबोसा है ये , तेरा रहमो करम
मुझे खुशियाँ मिली …

Songs Credit

Title : Mujhe Khushiya Mili
Singer : Dilip Singh Sisodiya “Dilbar”
Music : Harsh Vyas


Spread the love
गा ज़िन्दगी गा
Back To Top