डूबती नाव को पार लगा दे
हे शिवशंकर भोलेनाथ
मोक्ष के द्वारे जाना मुझको
पकड़ ले आके मेरा हाथ
डूबती नाव को पार लगा दे
हे शिवशंकर भोलेनाथ
मोक्ष के द्वारे जाना मुझको
पकड़ ले आके मेरा हाथ
तुझ संग लागी रे लगन
तेरा मेरा जन्म जन्म का साथ
तुझ संग लागी रे लगन
तेरा मेरा जन्म जन्म का साथ
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
उमंगों की भर गठरिया,,
संग ले आया भक्ति वैराग,,
दर्शन को मै तरसु खोल दे शम्भु मेरे अब भाग,,,
तुझ संग लागी रे लगन
तेरा मेरा जन्म जन्म का साथ
तुझ संग लागी रे लगन
तेरा मेरा जन्म जन्म का साथ
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
मैं सबमें तुझको देखु
घट घट है तेरा वाश
मैं तुझमें ही तुझमे खो जाऊ,,
है इतनी सी मेरी आश,,,
तुझ संग लागी रे लगन
तेरा मेरा जन्म जन्म का साथ
तुझ संग लागी रे लगन
तेरा मेरा जन्म जन्म का साथ
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
इक इक करके सब छुट गये
तु ना छोड़ना मेरा साथ
कह दूंगा कानो में नंदी के मै ये बात
तुझ संग लागी रे लगन
तेरा मेरा जन्म जन्म का साथ
तुझ संग लागी रे लगन
तेरा मेरा जन्म जन्म का साथ
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
डूबती नाव को पार लगा दे
हे शिवशंकर भोलेनाथ
मोक्ष के द्वारे जाना मुझको
पकड़ ले आके मेरा हाथ
तुझ संग लागी रे लगन
तेरा मेरा जन्म जन्म का साथ
तुझ संग लागी रे लगन
तेरा मेरा जन्म जन्म का साथ
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
Songs Credits
Title : Tujh Sang Laagi Re Lagan
Singer : Harsh Vyas
Composer / Music : Harsh Vyas
Mix & Mastering : Harsh Vyas
Lyrics : Pravin Vaishnav
Publisher : Tulsi Jaipal
Artist : Harsh Vyas & Lalit Mali
DOP : Tulsi Jaipal
Director : Harsh Vyas
Editor : Tulsi Jaipal
DI : Tulsi Jaipal
Producer :Tulsi Jaipal
Label : Universal Bhakti
Digital Partner : RDC Media Pvt. Ltd.