बाबोसा चूरूवाला सोंग लिरिक्स | Babosa Churuwala Song Lyrics

Babosa Churuwala Song Lyrics

बाबोसा चूरूवाला सोंग लिरिक्स | Babosa Churuwala Song Lyrics

Spread the love

मेरी परछाई बनकर ,मेरे साथ वो चलता है
वो बाबोसा चूरूवाला , मेरे दिल मे रहता है
मेरी परछाई बनकर ,मेरे साथ वो चलता है

मेरे हर सुख दुख की वो , हरपल रखता है खबर
खुशियो से गुजर रहा ,मेरी जिंदगी का सफर
तेरी मूरत से बाबोसा , मेरा दिल ये बहलता है
बाबोसा चूरूवाला , मेरे दिल मे रहता है
मेरी परछाई बनकर ,मेरे साथ वो चलता है

सांसो में बसे मेरे , ये है मेरी धड़कन
ये है मेरे तन मन मे , बाबोसा मेरा जीवन
ज्योति बनके ही ये , अंधेरा मिटाता है
बाबोसा चूरूवाला , मेरे दिल मे रहता है
मेरी परछाई बनकर ,मेरे साथ वो चलता है

मेरी जिंदगी का तो , मालिक है बाबोसा
छोड़ेगा अकेला ना , मुझको है भरोसा
दिलबर ये मेरा तुझसे , परिवार चलता है
बाबोसा चूरूवाला , मेरे दिल मे रहता है
मेरी परछाई बनकर ,मेरे साथ वो चलता है

Songs Credit

Title : Babosa Churu Wala
Singer : Sujata Trivedi
Music : Harsh Vyas
Lyricist : Dilip Singh Sisodiya Dilbar


Spread the love
गा ज़िन्दगी गा
Back To Top