ज़िंदगी देने वाले सुन,
तेरी दुनिया से दिल भर गया,
मैं यहाँ जीते जी मर गया,
ज़िंदगी देने वाले सुन …
रात कटती नहीं दिन गुज़रता नहीं,
ज़ख़्म ऐसा दिया है के भरता नहीं,
आँख वीरान है,
दिल परेशान है,
ग़म का सामान है,
जैसे जादू कोई कर गया,
ज़िंदगी देने वाले सुन…
बेख़ता तूने मुझ से खुशी छीन ली,
ज़िंदा रखा मगर ज़िंदगी छीन ली,
कर दिया दिल का खूँ,
चुप कहाँ तक रहूँ,
साफ़ क्यूँ ना कहूँ
तू खुशी से मेरी जल गया,
ज़िंदगी देने वाले सुन,
तेरी दुनिया से दिल भर गया,
मैं यहाँ जीते जी मर गया,
ज़िंदगी देने वाले सुन …
Songs Credit
Singer : Talat Mahmood
Music : Gulam Mohd.
Lyricist : Shakeel Badayuni
Movie : Dil E Nadan (19530
Director : A.R. Kardar
Cast : Talat Mahmood, Shyama, Shyam Kumar, Dewan Sarai
Copyright : Saregama India Ltd