केदारा सोंग लिरिक्स | Kedara Song Lyrics

Kedara-New-Song

केदारा सोंग लिरिक्स | Kedara Song Lyrics

Spread the love

केदारा
केदारा
हे नीलकंठ ओमकारा,
तेरा नाम
बड़ा है प्यारा
हे नीलकंठ ओमकारा,
तेरा नाम
बड़ा है प्यारा
तू नीलगगन उजियारा,
है सब देवो से न्यारा
घट घट
भीतर
एक रटण है,
घट घट
भीतर
एक रटण है,
होठो से उच्चारा
केदारा
केदारा
केदारा
केदारा
केदारा
केदारा

चल न सके
बिन तेरे कोई
पाए कैसे किनारा
बीच भंवर में डोले नैया
माँझी तू ही हमारा
चल न सके
बिन तेरे कोई
पाए कैसे किनारा
बीच भंवर में डोले नैया
माँझी तू ही हमारा
बन पतवार
जो पार लगाए
बन पतवार
जो पार लगाए
साचा एक सहारा
केदारा
केदारा
केदारा
केदारा

राहें दुर्गम घोर अंधेरा
दिखे न कही उजाला
शिव कैलाशी
दया करो
छोडो ना बेहाला
राहें दुर्गम घोर अंधेरा
दिखे न कही उजाला
शिव कैलाशी
दया करो
छोडो ना बेहाला
दयानिधान है
मेरा भोला
दयानिधान है
मेरा भोला
जग का
पालन हारा
केदारा
केदारा
केदारा
केदारा
हे नीलकंठ ओमकारा
तेरा नाम बड़ा है प्यारा
तू नीलगगन उजियारा
है सब
देवो से न्यारा
घट घट भीतर
एक रटण है
घट घट भीतर
एक रटण है
होठो से उच्चारा
केदारा
केदारा
केदारा
केदारा
केदारा
केदारा

Songs Credits

𝅘𝅥𝅮 Starring : Harshita Jaipal
𝅘𝅥𝅮 Song : Kedara
𝅘𝅥𝅮 Singer : Harsh Vyas
𝅘𝅥𝅮 Music : Harsh Vyas
𝅘𝅥𝅮 Lyricist : Hitesh Choudhary
𝅘𝅥𝅮 Label : Tulsi Jaipal
𝅘𝅥𝅮 Director : Mokshit Jaipal
𝅘𝅥𝅮 Producer : Tulsi Jaipal


Spread the love
गा ज़िन्दगी गा
Back To Top