माँ तुझे सलाम सोंग लिरिक्स | Maa Tujhe Salam Song Lyrics

Maa-Tujhe-Salam-Lyrics

माँ तुझे सलाम सोंग लिरिक्स | Maa Tujhe Salam Song Lyrics

Spread the love

मिट्टी वतन की सर पे लगा
सीमा पे पहरा देता हूँ
जबाँ खुले तो ए भारत माँ
मैं नाम तेरा ही लेता हूँ
मांगूं दुआ जब हाथ उठा
बस इतना ही कहता हूँ
माँ तुझे सलाम, माँ तुझे सलाम

तेरी बाहों में मचलती कलकल
गंगा यमुना बहती है
और तेरी ही पनाहों में
गीता कुरान रहती है
मुझे जन्म मिले इस माटी में
बस इतनी हसरत रखता हूँ
माँ तुझे सलाम, माँ तुझे सलाम

मर जाऊं तो मैं गम नहीं
बाँहों में अपनी समां लेना
इस भूमि की थोड़ी मिट्टी
माथे से मेरे लगा देना
बस कफ़न तिरंगा हो मेरा
अभिमान जगाना चाहता हूँ
माँ तुझे सलाम, माँ तुझे सलाम

Songs Credits

𝅘𝅥𝅮 Title : Maa Tujhe Salaam
𝅘𝅥𝅮 Singer : Harsh Vyas
𝅘𝅥𝅮 Music : Harsh Vyas
𝅘𝅥𝅮 Lyricist : Hitesh Choudhary
𝅘𝅥𝅮 Publisher : Tulsi Jaipal
𝅘𝅥𝅮 Video Editor : Hitesh Choudhary
𝅘𝅥𝅮 Producer : Tulsi Jaipal
𝅘𝅥𝅮 Digital Partner : RDC Media Pvt. Ltd.


Spread the love
गा ज़िन्दगी गा
Back To Top