लगा ले डी पी मैया की, काम बन जाएंगे
देखेंगे जो दोस्त तेरे, जयकारा लगाएंगे
स्टेटस गरबे वाला, मैया का लगाएगा
देखते ही देखते लाइक्स बढ़ जाएंगे
शाम सवेरे माँ के नाम की, पोस्ट तू करता जा
चुन चुन के माँ के फोटो, सेलेक्ट तू करता जा
फ्रेंड लिस्ट में सबको जो, टैग तू करेगा
देखते ही देखते शेयर बढ़ जाएंगे
नौ दिनों तक नवदुर्गा के, नवरात्रों की धूम है
माँ की भक्ति में डूबा ये, सारा हुजूम है
फेसबुक ट्विटर यूटयूब पे, विडियो चढ़ाएगा
देखते ही देखते सब्सक्राइबर बढ़ जाएंगे
मैया तो है देनेवाली, जो मांगे सो पाएगा
मन में भक्ति वाला थोडा, भाव जगाएगा
मैया जी की आरती जो, लाइव तू बजाएगा
देखते ही देखते फोलोवर बढ़ जाएंगे

Songs Credits
𝅘𝅥𝅮 Title : Lagaa Le DP Maiya Ki
𝅘𝅥𝅮 Singer : Tulsi Jaipal
𝅘𝅥𝅮 Music : Shankar Maheshwari
𝅘𝅥𝅮 Recording : Dhwani Music Studio
𝅘𝅥𝅮 Mix Mastering : Shankar Maheshwari
𝅘𝅥𝅮 Starring : DJ Shravan Mali & Mahendra
𝅘𝅥𝅮 Lyricist : Hitesh Choudhary
𝅘𝅥𝅮 Label : Tulsi Jaipal
𝅘𝅥𝅮 DOP : Ghanshyam Patodia
𝅘𝅥𝅮 Editor : Tulsi Jaipal
𝅘𝅥𝅮 Producer : Tulsi Jaipal
𝅘𝅥𝅮 Digital Partner : RDC Media Pvt. Ltd.
𝅘𝅥𝅮 Category : Devotional Song
𝅘𝅥𝅮 Sub Category : Mataji Bhajan
𝅘𝅥𝅮 Copyright : Tulsi Jaipal