दोहा
देवो में है देव बडे, और बड़ा भेरूजी का धाम
इच्छा पूरी हो जाती है, सच्चे मन से जो ले नाम
मात भवानी का ये बेटा, करे सकल मनोरथ सिद्ध
अर्पण करदो सब चरणें, मिल जाए आराम
देनेवाले ओ देव भेरूजी, झोली मेरी भर जाए
दर्शन तेरे जो भी करले, मन चाहा फल पाए
पर्वत बैठ के ओ भेरूजी, करना सबकी सहाय
तेरा नाम जो लेवे उसकी, हर मुश्किल टल जाए
बिन आधारा था ये जीवन, तुमने आस जगाई -2
तुमने आस जगाई भेरूजी, मेरी लाज बचाई
तेरे सहारे अब है नैया
तेरे सहारे अब है नैया, तू ही पार लगाए
पर्वत बैठ के ओ भेरूजी, करना सबकी सहाय
तेरा नाम जो लेवे उसकी, हर मुश्किल टल जाए
दर्शन तेरे करने देवा, चढ़के पर्वत आया -2
चढ़के पर्वत आया मैं तो, मनका हाल बताया
एक नजर भर देखो मेरी
एक नजर भर देखो मेरी, भी किस्मत खुल जाए
पर्वत बैठ के ओ भेरूजी, करना सबकी सहाय
तेरा नाम जो लेवे उसकी, हर मुश्किल टल जाए
आदि शक्ति के तुम सुत, भक्तो के रखवाले -2
भक्तो के रखवाले भेरू, हो तुम तो दिलवाले
माल खजाने से ना रीझे
माल खजाने से ना रीझे, भाव से ये मन जाए
पर्वत बैठ के ओ भेरूजी, करना सबकी सहाय
तेरा नाम जो लेवे उसकी, हर मुश्किल टल जाए
संकटहारी ये बलशाली, सबके कष्ट मिटाए -2
सबके कष्ट मिटाए भेरूजी, दोनों हाथ लुटाए
साँस साँस में एक रटण हो
साँस साँस में एक रटण हो, फिर काहे घबराए
पर्वत बैठ के ओ भेरूजी, करना सबकी सहाय
तेरा नाम जो लेवे उसकी, हर मुश्किल टल जाए

Songs Credits
𝅘𝅥𝅮 Title : Parvat Bethkar O Bheruji Karna Sabki Sahay
𝅘𝅥𝅮 Singer : Harsh Vyas
𝅘𝅥𝅮 Music : Harsh Vyas
𝅘𝅥𝅮 Starring : DJ Shravan Mali
𝅘𝅥𝅮 Lyricist : Hitesh Choudhary
𝅘𝅥𝅮 Label : Tulsi Jaipal
𝅘𝅥𝅮 DOP : Piyush Rawal
𝅘𝅥𝅮 Producer : Tulsi Jaipal
𝅘𝅥𝅮 Digital Partner : RDC Media Pvt. Ltd.
𝅘𝅥𝅮 Category : Devotional Song
𝅘𝅥𝅮 Sub Category : Bhairuji Bhajan
𝅘𝅥𝅮 Copyright : Tulsi Jaipal